Take a fresh look at your lifestyle.

सलमान के घर फायरिंग के 36 घंटे में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी

0 459

सलमान के घर फायरिंग के 36 घंटे में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी

मुंबई टू भूज पुलिस के एक्शन की इनसाइड स्टोरी

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़ (उत्तर शक्ति हिन्दी दैनिक)
जपनद जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

 

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है।अब मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने कई सवाल हैं, जिनका जवाब इन आरोपियों से जानना बेहद जरूरी है।दोनों आरोपी आज गुजरात से मुंबई लाए जाएंगे.

मुंबई महाराष्ट्र(उत्तर शक्ति)

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भुज से गिरफ्तार कर लिया है। आज किसी भी वक्त दोनों आरोपियों को मुंबई ले जाया जा सकता है। दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों का नाम सागर पाल है और विक्की साहब गुप्ता है।शुरूआती पूछताछ में जो सामने आया है उसके मुताबिक सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की.

भुज पुलिस का बयान

भुज पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “पश्चिम कच्छ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी।दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में की गई है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं।

पहले से रची गई थी साजिश

मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश पहले से रची गई थी।सूत्रों के मुताबिक दोनों हमलावर 1 महीना से पनवेल में रह रहे थे।राधाकृष्ण अपार्टमेंट हरिग्राम इलाके में स्थित एक फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिया था।साजिश को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी।आरोपियों ने फायरिंग से पहले पूरी तरह गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी।

इसके बाद दोनों आरोपी विक्की और सागर बाइक पर सवार होकर रविवार को तड़के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने पहुंचे।वहां चंद सेकेंड रूकने के बाद फायरिंग की और फिर फरार हो गए।सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक रायगढ़ से सेकेंड हैंड खरीदी गई थी।

बाइक छोड़ी, पैदल चले फिर ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचे बोरेवली

सलमान के घर फायरिंग करने वाले हमलावर पूरे इलाके से कितनी अच्छी तरह वाकिफ थे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फरार होने के लिए कई रास्तों का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे और अपनी बाइक यहां छोड़ दी फिर कुछ दूर पैदल चले।

इसके बाद आरोपियों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया और इसके बाद दोनों आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए और सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर बाहर चले गए। पुलिस को ये पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली. पुलिस ने जब इन सारी जगहों के सीसीटीवी खंगाले तो इन जगहों के फुटेज में आरोपियों नजर आए।इसके बाद पुलिस इसके आगे की भी फुटेज को खंगालने में जुट गई।

पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे उसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था।ये फोटो गुरुग्राम के गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का बताया जा रहा था जो गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है।जिसने हाल ही में रोहतक में एक बुकी की हत्या की थी।

ट्रेन में सवार होकर पहुंचे गुजरात

लोकेशन ट्रैक करने से पता चला कि दोनों आरोपियों ने सांताक्रूज से गुजरात की ट्रेन ली और बचते-बचते मुंबई से करीब 850 किलोमीटर दूर गुजरात में भुज के कच्छ पहुंचकर अंडरग्राउंड हो गए।वहां जैसे ही पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच को इसकी खबर लगी तो तुरंत उसने दबिश दी और विक्की तथा सागर को गिरफ्तार कर लिया:

जिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर फायरिंग करवाने का शक जा रहा था वो इस समय गुजरात के ही साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है।हालांकि आरोपियों के गुजरात पहुंचने और लॉरेंस के साबरमती जेल में होने का कोई कनेक्शन अब तक सामने नहीं आया है।

पुर्तगाल का निकला धमकी वाले पोस्ट का आईपी एड्रेस।

इस हमले की जिम्मेदारी को लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रहा था।इसमें दावा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई है।पुलिस पता चला है कि गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले फेसबुक पोस्ट का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पुर्तगाल का है। पुलिस को संदेह है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था।

जिम्मेदारी लेने वाला एफबी पोस्ट रविवार सुबह करीब 11 बजे सामने आया। जिससे कुछ घंटे पहले, सुबह करीब 5 बजे खान के आवास पर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलियां चलाईं थी.आपको बता दें कि हिंदी में लिखे गए पोस्ट में गोलीबारी को एक “घटना” और “ट्रेलर” बताया गया है. इसमें लिखा गया था।“हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट ना लें. यह पहली और आखिरी वॉर्निंग है।आज तक

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow