क्षेत्र के बड़ागांव में युग पुरुष भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वी जयंती के शुभ अवसर पर अल् मेंहदी मानव सेवा के सदस्यों द्वारा एक विशाल प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसका लाभ जुलूस में आए लगभग सैकड़ो अनुयाइयों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी किया।यह प्रोग्राम अल् मेंहदी मानव सेवा के सदस्यों के द्वारा हर साल की भाँति इस साल भी किया गया।जिसमें संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन उपसचिव हुसैन हैदर के साथ मेराज हाशमी ,मौलाना एजाज मेंहदी, वसी मोहम्मद,शाहिद हुसैन पूर्व जिला पंचायत विवेक यादव विक्की ,डॉ अनिल, डॉ धर्मेंद्र लालती हॉस्पिटल ,मोहम्मद आसिफ़ आदि का योगदान रहा।अंत में अल् मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट सभी कार्य कर्ता सहयोगियों का स्थानीय लोगों का जिन्होंने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।