Take a fresh look at your lifestyle.

एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास एक मारुति अर्टिगा कार के टैंकर के पीछे से टकराने से कार में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत एक व्यक्ति जख्मी

0 83

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

गुजरात-अहमदाबाद – वडोदरा

एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास एक मारुति अर्टिगा कार के टैंकर के पीछे से टकराने से कार में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत एक व्यक्ति जख्मी

मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलक झपकते ही टैंकर के पीछे जा घुसी और लोगों को बचने का नहीं मिल पाया कोई मौका

हादसा उस समय हुआ, जब कार एक्सप्रेसवे पर वडोदरा की तरफ से अहमदाबाद की दिशा में जा रही थी।

हादसे की शिकार हुई कार का नंबर GJ 27 EC 2578 बताया गया है। जो अहमदाबाद निवासी किरण गिरीशभाई भट्ट के नाम पर बताई जा रही है रजिस्टर्ड

एक्सप्रेसवे पर हादसा होने के बाद वडोदरा से अहमदाबाद जाने वाली सड़क पर लग गया लंबा ट्रैफिक जाम
पुलिस और हाईवे गश्ती दल ने किसी तरह ट्रैफिक जाम क्लियर कराकर दोबारा वाहनों का आवागमन कराया शुरू

यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में मरने वाले लोग एक ही परिवार के थे या अलग-अलग परिवारों से जुड़े हुए थे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow