
अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेहरावां गांव में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू
अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेहरावां गांव में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू
मां की याद में शुरू की थी जनसेवा आज लोगों को उपलब्ध कराई निशुल्क एंबुलेंस सेवा
डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव में अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा की सुविधा शुरू की गई है,जो मेहरावां गांव के लोगों की सेवा में 24 घंटा तत्पर रहेगी।अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट मेहरावां विगत 8 वर्षों से लोगों की सेवा में समर्पित रहा है। आज रामनवमी के शुभ अवसर पर ट्रस्ट द्वारा मेहरावां गांव की जनता को निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का तोहफा दिया गया है।
यह एम्बुलेंस गांव के लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का काम करेगी समय से लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाएगी, एंबुलेंस संचालन के लिए कोईरिडीहा-इटौरी मार्ग पर मेहरावां गांव के समीप कार्यालय स्थापित की गई है और लोगों को कार्यालय का फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है आपातकाल स्थिति में सूचना मिलने पर कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग करके मौके पर एम्बुलेंस को पहुंचाया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अजय सिंह ने फीता काटकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया कहा की जनता की सेवा में यह बहुत ही अहम पहल है
इससे जनता को इलाज में सुविधा मिलेगी लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी,संस्थापक रविंद्र सिंह ने बताया कि 8 वर्ष पहले मां की गुजर जाने के बाद जन सेवा का संकल्प लिया था और ट्रस्ट का संचालन शुरू किया इस ट्रस्ट के पांच सदस्यीय टीम निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की मॉनिटरिंग करेगी और लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।कार्यक्रम के दौरान कैलाश सिंह,सुरेन्द्र बहादुर,अरविंद,पुनम सिंह, सीमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।