
दलित दंपति के आश्रित को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास : रमेश सिंह
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
दलित दंपति के आश्रित को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास : रमेश सिंह
जौनपुर। खुटहन के विशुनपुर ग्रामसभा के मलूकपुर गांव निवासी दलित दंपति की खेत की बाड़ में लगे नंगे तार के करेंट से हुई मौत के मामले में घटना के सातवें दिन उनके आवास पर पहुंचे स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने दोनों नाबालिग बेटियों से मिल उनके सिर पर ममता का हाथ फेरा। उन्होंने बेटियों की आर्थिक मदद कर एक अभिभावक की तहर उन्हें संभव मदद का भरोसा दिया।
आश्वासन दिया कि शव को बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि गांव के दलित दंपति रामचरित्तर अपनी पत्नी किस्मत्ती के साथ गत रविवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए गए थे। जहां से दोनों पति पत्नी लापता हो गए। पुलिस की पड़ताल में उनकी मौत का कारण बगल के खेत में नंगे तार से लगाई गई बांड़ में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से होना साबित हुआ।
मामले में पुलिस ने एक चमकदार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश करायी जा रही है। सप्ताह बीतने को है उनका शव बरामद नहीं हो पाया है। मृतक के घर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक ने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि परिजन को अविलंब प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करायें। मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया से कहा कि जितनी सरकारी योजनाओं की वे पात्र हैं, उसका पूरा लाभ नाबालिग पुत्रियों को अविलंब मुहैया कराए।
इस मौके पर सीओ अजीत सिंह चौहान ,तहसीलदार आशीष सिंह,थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह,रोशन अली लेखपाल,अजीत सिंह,संदीप यादव,कृष्णा यादव,अवधेश सिंह,अनीस शाह,बिपिन सिंह,वीरेन्द्र कुमार,रिंकू मिश्र,गोल्डू मिश्र,विनोद यादव आदि मौजूद रहे।