
दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर दो युवकों को किया घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर दो युवकों को किया घायल
हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने चाय नास्ता कर रहे दो युवकों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरंद निवासी 26 वर्षीय मो.फहीम पुत्र अबु हासिम एवं 27 वर्षीय मो. अफ़ज़ल पुत्र गुफरान अहमद शनिवार की सुबह गाँव के ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे।की तभी अचानक से पहुँचे आधा दर्जन की संख्या दबंगो ने उक्त दोनों युवकों पर किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिससे दोनों युवक खून से लहूलुहान हो गए।चिल्लाने पर आए दबंग भाग गए।तब तक वहां पर काफी भीड़ लग चुकी थी।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था मे दोनों युवकों को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पीड़ितों द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है।