Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:एसपी के कडे तेवर,युवक के 03 अपहरणकर्ताओ मे शामिल सिपाही को किया सस्पेंड।

0 40
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर

जौनपुर:एसपी के कडे तेवर,युवक के 03 अपहरणकर्ताओ मे शामिल सिपाही को किया सस्पेंड।
 एस पी की निष्पक्ष कार्यवाही से संदिग्ध आचरण के कतिपय पुलिसकर्मीयो मे मची हड़कंप।
केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जनपद के तेज-तर्रार पुलिस कप्तान डा0 कौस्तुभ के कडे निर्देश षर केराकत पुलिस ने थाना क्षेत्र मे पसेवा गाव के एक युवक को नाटकीय अंदाज मे अपहरण करने वालो मे शामिल केराकत कोतवाली के थानागददी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही समेत 3 आरोपीयो को जरिए न्यायालय जेल भेजा गया:वही आरोपी सिपाही को सस्पेंड भी कर दिए जाने की खबर है। पुलिस कप्तान के इस कडे एक्शन से इस बात का स्पस्ट संदेश उन लोगो को है।की अपराध की दुनिया मे शामिल लोग समय रहते सतर्क हो जाए।वार्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहे । अपराध करने वाला सख्त कितना भी प्रभावी व किसी भी लिबास मे हो,उसके साथ वही सुलूक जौनपुर पुलिस द्वारा किया जाएगा।जो एक अपराधी के साथ होना चाहिए,इस बात का स्पस्ट संकेत कप्तान महोदय ने दे दिया है।अब सिर्फ समझने की जरूरत है।समझे तो अच्छा,नही समझे तो अंजाम खुद सामने आ जाएगा। मिली खबरो के मुताबिक थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 25/25 धारा 140(3) बीएनएस 03 अज्ञात का अनावरण करते हुए 03 आरोपितो को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
जिला पुलिस प्रमुख डा0 कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 140(3) बीएनएस में आरोपी 1.रजनीश चौबे पुत्र स्व0 उमाशंकर चौबे निवासी ग्राम टडवाँ थाना केराकत जौनपुर 2. विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जौनपुर 3. अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नरही मिल्की थाना नरही जनपद बलिया हाल तैनाती थाना चौकी गद्दी थाना केराकत जौनपुर को आज 18.जनवरी 2025 को रात्रि में निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रेषित किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त- 1.रजनीश चौबे पुत्र स्व0उमाशंकर चौबे निवासी ग्राम टडवाँ थाना केराकत जौनपुर 2.विवेक कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जौनपुर। 3.अभिषेक तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नरही मिल्की थाना नरही जनपद बलिया
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow