
प्रधानाध्यापक तथा एसएमसी अध्यक्ष को दिया गया प्रशिक्षण
प्रधानाध्यापक तथा एसएमसी अध्यक्ष को दिया गया प्रशिक्षण
बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)
बीआरसी केंद्र पर को ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापकों के साथ साथ विद्यालय में बने प्रबंध समिति के अध्यक्षों को बैठक के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया गया जागरूक।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रधानाध्यापक सहित प्रबंध समिति के अध्यक्षों का अहम योगदान होना चाहिए और अभिभावकों को उनके घरों तक पहुंचकर जागरुक करते हुए सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित करना होगा।वही बुधवार को कार्यक्रम में मौजूद एआरपी राज भारत मिश्रा, उमेश चंद्र दुबे तथा कैलाश रजक के द्वारा बताया गया कि एसएमसी की गठन का मुख्य उद्देश्य कार्य तथा उसकी संरचना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए जागरूक किया गया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर अच्छा हो इसलिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि विद्यालय में पहुंचकर शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ भौतिक गुणवत्ता की भी परख करते रहें।उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका नमिता मिश्रा,ममता सिंह,डॉ विभा शुक्ला,डॉक्टर यामिनी सिंह, विजेंद्रशर्मा,राम सिंह, सच्चिदानंद तिवारी,वीना मिश्रा,सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गण तथा शिक्षक मौजूद रहे।