
मैजिक की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत भतीजा घायल।
मैजिक की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत भतीजा घायल।
आजमगढ़ के बुजुर्ग की जौनपुर से दवा लेकर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत।
डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)
खेतासराय क्षेत्र के आज़ाद नहर के पास शनिवार की दोपहर जौनपुर से दवा लेकर लौट रहे मोटर साईकिल सवार चाचा भतीजा की एक मैजिक चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक पर बैठे चाचा की मौके पर मौत हो गयी तथा भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज जौनपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के झाकहाँ गाँव निवासी निजामुद्दीन पुत्र नज़ीर (65 वर्ष) का जौनपुर के एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। शनिवार को अपने भतीजे शकील पुत्र ज़हीर (53 वर्ष) के साथ दवा लेकर लौट रहे थे तभी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद नहर के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक शाहगंज की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार मैजिक ओवरटेक के चक्कर करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ पर चाचा ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल शकील को खेतासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालात नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जहाँ अभिनजिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना की सूचना होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मैजिक सहित चालक को को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।