Take a fresh look at your lifestyle.

श्रद्धालुओ से भरी अनियंत्रित जीप पलटी, मां बेटी सहित परिवार के तीन लोगो की मौत, दो गंभीर

0 52

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

श्रद्धालुओ से भरी अनियंत्रित जीप पलटी, मां बेटी सहित परिवार के तीन लोगो की मौत, दो गंभीर

बलिया: ब्रह्मपुर थाना के महादेव का डेरा के पास बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटने से उसमें सवार मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां गंभीर हालत देख दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर पहुंची बिहार की सेमरी थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरने वाले बलिया के बेदुआ मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मचा है।

शहर कोतवाली के बेदुआ मोहल्ला निवासी मोतीलाल वर्मा घर पर नवमी पूजन करने के बाद सपरिवार डुमरांव स्थित मां डुमरेजनी देवी का दर्शन पूजन करने जा रहे थे। बयासी से जीप पकड़कर जनेश्वर मिश्र सेतु होकर मंदिर जा रहे थे। पीछे से बाइक से मोतीलाल का बेटा सोनू वर्मा अपनी पत्नी पूनम वर्मा के साथ आ रहा था।ब्रह्मपुर थाना के महादेव का डेरा गांव के पास तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चालक मौके से भाग निकला। दुर्घटना में माधुरी देवी (60) पत्नी मोतीलाल वर्मा, रीना वर्मा (30) पुत्री मोती लाल और मुन्ना देवी की नातिन डिंपी वर्मा (15) निवासी कोलकाता की मौत हो गई। मोतीलाल वर्मा और उनकी बड़ी बहन मुन्ना देवी (67) गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने घायल मोतीलाल वर्मा, मुन्ना देवी और रीना वर्मा को उपचार के लिए बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। उस समय रीना देवी जीवित थीं। रीना की मौत रास्ते में हो गई। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मोतीलाल वर्मा व उनकी बहन मुन्ना देवी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सेमरी पुलिस ने माधुरी देवी और डिंपी का शव पोस्टमार्टम के लिए बिहार भेज दिया। रीना का पोस्टमार्टम बलिया में होगा। दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन मौत की खबर पर जिला अस्पताल में जान पहचान और रिश्तेदारों का तांता लग गया!

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow