
जवा पुलिस के संरक्षण में रात्रि 11 बजे के बाद भी खुली रहती है बरौली ठकुरान की कंपोजिट शराब दुकान।
जवा पुलिस के संरक्षण में रात्रि 11 बजे के बाद भी खुली रहती है बरौली ठकुरान की कंपोजिट शराब दुकान।
![]()
आदर्श आचार संहिता के बावजूद भी नियमो का खुलकर किया जा रहा उल्लंघन
सन्दीप सोनी ब्यूरो चीफ़ उत्तरशक्ति
जनपद रीवा(मध्य प्रदेश)
जवा/ रीवा (उत्तर शक्ति)जिले जवा तहसील अंतर्गत जवा मुख्यालय के बरौली ठकुरान में संचालित कंपोजिट शराब की दुकान का कोई नियम कायदा नही है जब चाहे खोले, जब चाहे बंद करे।
जबकि शासन के नियमानुसार रात्रि 11 बजे के बाद शराब दुकान नही खुलना चाहिए। लेकिन जवा पुलिस के सह पर रात्रि 12 बजे तक खुली रहती है।
वही लोगो का कहना है कि ज्यादातर देखने मे मिला है कि रात्रि 12 बजे के बाद ही दुकान बंद होती है। वही दूरी ओर आदर्श आचार संहिता भी लागू है इसके बाद भी कलेक्टर रीवा के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्योंकि उन्हें जवा पुलिस का संरक्षण जो प्राप्त है।
अब देखना यही होगा को नियम विरुद्ध दुकान खोलने पर कार्यवाही होगी या सारे निर्देश कागजो तक ही सीमित रहेंगे।