
जौनपुर:लायंस क्लब रॉयल का होली मिलन सम्पन्न
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
![]()
जौनपुर:लायंस क्लब रॉयल का होली मिलन सम्पन्न
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।समाज सेवी संगठन लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा होली मिलन का रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम रविवार को शाम नगर के एक लान में पूरे हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने इस मौके पर कहा यह पर्व हमें साकारात्मक सोच पैदा कर आपसी सौहार्द बढ़ाने का मौका देती है! फर्स्ट लेडी लायन रेनू बैंकर ने कहा इस पर्व को केवल रंगों से न जोड़ कर इसके पीछे छिपे उद्देश्य को जीवन में उतारना चाहिए! संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा यह आपसी गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाने का पर्व है! कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व फर्स्ट लेडी लायन रेनू बैंकर ने सभी सदस्यों का होली टाइटिल सांग पढ़ कर व अबीर-गुलाल लगा कर किया तत्पश्चात मनोज सोनी कोमल एण्ड कम्पनी द्वारा जोगीरा गाकर लोगों का मनोरंजन किया गया इसके पश्चात क्लब की महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनेक सामूहिक,एकल,व कपल नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी! कार्यक्रम संयोजक आशीष प्रियंका गुप्ता, रूपेश प्रगति कशौधन,अभिताश एकता गुप्ता, आशीष दीपशिखा चौरसिया,यश बैंकर ने गुलाब पुष्प की वर्षा कर बृज की होली का आनंद दिलाते हुए सभी को गीत,संगीत पर झूमने को मजबूर कर दिया! क्लब सचिव अजय पूजा सोनकर व कोषाध्यक्ष राजेश किशोर अंशू श्रीवास्तव ने सभी को आनन्दित तरीके से होली मनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया! कार्यक्रम का सुन्दर संचालन अभिताश गुप्ता एवं गोपाल जी साहू ने किया! इस अवसर पर लायंस डिप्टी गवर्नर मनीष गुप्ता, विष्णु सहाय, प्रीति गुप्ता,पियूष प्रियंका गुप्ता, संजीव विभा साहू, राकेश प्रियंका राजपुरोहित,राजेन्द्र रीतू सेठ, बालकृष्ण कविता साहू, रसाल निहारिका बरनवाल, शशि सोनी गुप्ता, विक्रम बबली चौरसिया, विनीत गुप्ता, शम्भूनाथ सोनी, राजेश अग्रहरि, अजयनाथ श्रद्धा जायसवाल, सन्तोष नीतू अग्रहरि, आनंद श्वेता साहू, नवीन शिल्पी साहू, रवि गुप्ता, विवेक गुप्ता, संदीप सेठी, प्रदीप प्रधान, अनिता गौड़,विनय साहू, राकेश साहू, ज्ञानेंद्र साहू, अभिषेक जायसवाल, अभिषेक बैंकर,सोना अश्विनी बैंकर, मधुरानी, अमित गुप्ता, नित्यानंद गुप्ता, अजय मोदनवाल, ऋषि श्रीवास्तव, रवि शर्मा,मनोज साहू, राजकुमार कश्यप, इशांत गुप्ता, विनोद गुंजन अग्रहरि, बृजेश प्रियंका विश्वकर्मा, जितेंद्र सोनी, योगेश साहू, डा०हृदय मोहन कल्पना केसरवानी, धर्मेन्द्र सेठ, धर्मेन्द्र साहू,डा०राजेश मौर्य, नवीन मिश्रा,सचिन सोनी,विजय गुप्ता, शशांक जायसवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।