
केराकत:सार्ट सर्किट से मड़हे में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
केराकत:सार्ट सर्किट से मड़हे में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख।
जिला पंचायत सदस्य श्री प्रकाश “पप्पू” संग लेखपाल व प्रधान नें किया निरीक्षण।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।केराकत विकास खण्ड क्षेत्र के नौरहीया पचवर गांव में सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे दिन में रिहायशी मड़हे में विद्युत सार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से घर गृहस्थी से सम्बोधित लगभग एक लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी।नौरहीया गांव की सरोज बस्ती निवासी धरमबीर पुत्र स्वर्गीय देवराज सरोज के रिहायशी मड़हे में दोपहर लगभग एक बजे दिन में मड़हे के उपर से गुजर रहे विद्युत तार में तेज हवा के चलते शार्ट सर्किट के चलते अचानक निकली चिंगारी से मड़हे में अचानक आग लगने से मड़हा धू-धू कर विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों से पास के मड़हे में भी आग लग गयी।आग से मड़हे में रखा गेहूं,चावल कपड़े बर्तन बेड, आदि समेत लगभग एक लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू कर लिया। मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री प्रकाश “पप्पू” क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान पचवर ने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया गया।